अंबेडकरनगर। 11 अक्तूबर, 2025
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के भाई सूफीए मिल्लत सै. मजहरुद्दीन अशरफ उर्फ मुज्जू मियां अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार को इलाज के दौरान लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे।
पीरजादा सै. खलीक अशरफ ने बताया कि सड़क मार्ग से उनका शव बसखारी पैतृक आवास पर लाया जाएगा। रविवार प्रातः 10 बजे बसखारी जामा मस्जिद पर उनकी जनाजे की नमाज अदा की जाएगी। इसके उपरांत स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के निधन के बाद उनके भाई सै. मजहरुद्दीन अशरफ के निधन से खानवादए अशरफिया तथा स्थानीय लोगों ने दुःख का इजहार किया है।









































