अंबेडकरनगर। 13 जनवरी, 2023
टांडा से वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
बुनकर बाहुल्य टांडा कस्बे में मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू का नाम समाज सेवा के लिए जाना जाता रहा है। गुल्लू ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा में गुजार दी। गरीब बेटियों की शादी में वे दिल खोलकर मदद करते रहे। समाजसेवी मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू के न रहने पर उनके करीबियों ने मोहम्मद अयाज गुल्लू फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया और मोहम्मद अयाज की दी गई प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक कार्य के दायित्व को पूरा करने का बीड़ा उठाते हुए गरीब बेटियों की शादी में मदद करना शुरू किया।
मोहम्मद अयाज उर्फ गुल्लू फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद का दावा है कि वह नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों की अब तक 78 गरीब बेटियों की शादी में ट्रस्ट मदद कर चुका है। गरीब बेटियों की शादी में मदद करने का तरीका ट्रस्ट का दूसरा है। ऐसे परिवार जो अपनी गरीब बेटियों का विवाह अपने तरीके से तय करके अपने घर से कर रहे हो वह भी सादगी के साथ। ट्रस्ट उनकी आर्थिक मदद कर रहा है। ट्रस्ट के मोहम्मद नदीम व मोहम्मद जावेद के अनुसार गरीब बेटियों की मदद में डबल बेड। पंखा अलमारी निकाह के पहले गरीब बेटियों के घर पहुंचा दी जा रही है। ऐसे परिवारों व गरीब बेटियों के नाम को भी गुप्त रखा जाता है। गरीब बेटियों की शादी में ट्रस्ट कोई दिखावे के लिए मदद नहीं करता। साधारण तौर पर बिना भीड़ भाड़ जुटा गरीब बेटियों की होने वाली शादियों में ट्रस्ट ने मदद में जो हाथ बढ़ाएं हैं उससे गरीब परिवारों को काफी राहत मिल रही है।