टांडा/अंबेडकरनगर 25 जनवरी, 2024
अधिवक्ता पत्रकार जावेद सिद्दीकी की विशेष रिपोर्ट
जिले के टांडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की धूम रही। टीएन डिग्री कॉलेज में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर काफी बल दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आगामी लोकसभा व अन्य चुनाव में जनपद के सभी मतदाताओं, युवा अथवा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से उन्होंने अपील किया की नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ मतदान दायित्व का इस्तेमाल करें एवं अपने अगल-बगल, परिवार व समाज में भी मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें ,जिससे आगामी चुनाव में जनपद वासी कम से कम 80 प्रतिशत का मतदान पूरा कर ले। उप जिलाधिकारी सचिन यादव के संयोजन में टांडा में हुए मतदान दिवस के कार्यक्रम में हर तबके के लोगों ने जबरदस्त भागीदारी की , विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्र-छात्राओं , एनसीसी कैडेट ने भी रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया। इस अवसर पर चुनिंदा विकलांग, युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से सम्मानित भी किया। कार्यक्रम समापन पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए नगर क्षेत्र में रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम को कामयाब व यादगार बनाने के लिए एसडीएम टांडा ने की कवायद
टांडा/अंबेडकरनगर । 25 जनवरी, 2024
मतदाता जागरूकता दिवस पर टांडा का रहा ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा यूं तो मतदाता दिवस जागरूकता कार्यक्रम यहां प्रतिवर्ष होता रहा है लेकिन इस वर्ष का मतदाता दिवस जागरूकता कार्यक्रम में काफी कुछ खास रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने दिन-रात एक कर दिया था अपनी पूरी राजस्व व नगर पालिका टीम के साथ इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वह जुटे रहे, अंतत उन्हें ऐतिहासिक सफलता भी मिली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने टांडा के कार्यक्रम की सराहना भी की।