अंबेडकरनगर। 23 जनवरी, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
लुम्बिनी-दुद्धी वाया वाराणसी नेशनल हाई-वे ( एनएच 233 ) पर बुढ़नापुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला व एक पुरुष समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बसखारी पुलिस मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम कराने से लेकर अन्य विधिक कार्रवाई के लिए जुट गई। उधर, सीओ सिटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया व पुलिस को जरूरी सुझाव व निर्देश दिया।
बसखारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बुढ़नापुर के पास एक बाइक सवार को बचाने में चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। बताया जाता है कि अयोध्या में दर्शन करने के बाद चार पहिया वाहन से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दर्शनार्थियों को बिहार जाना था। चार पहिया वाहन में करीब 9 लोग सवार थे। बताया जाता है कि पुलिस व ग्रामीणों ने पानी में घुसकर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को सीएचसी बसखारी लाया गया। सीएचसी बसखारी में चार पहिया वाहन चालक मनिदेव सिंह पुत्र जलधारी सिंह निवासी ग्राम नीरपुर थाना चौथम खगड़िया पटना बिहार की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला शांति देवी पत्नी पुदई की बसखारी से जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि गोविंद कुमार ( 24 वर्ष ) पुत्र संजय साव इंदिरा नगर, पटना बिहार, मनोज शर्मा ( 32 वर्ष ) पुत्र चानू शर्मा नीरपुर थाना चौथम खगड़िया पटना बिहार, अजीत कुमार ( 32 वर्ष ) पुत्र जलाधर मेहरमानटंड जिला मुंगेर बिहार, राजकुमार ( 25 वर्ष ) पुत्र निरंजन सिंह लक्ष्मीपुर थाना सौमपुर जिला मुंगेर बिहार, दीपक कुमार ( 28 वर्ष ) पुत्र नरेश फूलपुर पटना बिहार, जितेंद्र शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा चांदपुर थाना गौरी जिला खगड़िया बिहार, सुरेमना ( 75 वर्ष ) पत्नी राम अवतार कोतवाली टांडा अंबेडकरनगर व दो अज्ञात समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को सीएचसी बसखारी से छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बसखारी पुलिस को विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।