अंबेडकरनगर। 10 जुलाई, 2023
बसखारी निवासी टेंपो चालक की हंसवर थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से मौत हो गई। चालक अनियंत्रित होकर टेंपों के साथ तालाब में गिर पड़ा था। हंसवर पुलिस ने जाल से छनवा कर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बसखारी कस्बा निवासी टेंपो चालक वकील खां ( 57 वर्ष ) पुत्र स्व. अजीम खां रविववार शाम करीब 07.30 बजे को बसखारी से हंसवर थाना क्षेत्र में गाड़ी लेकर गया हुआ था। बताया जाता है कि वहां से लौटते समय हंसवर के लखनपुर के पास वकील खां का टेंपो वाहन पहले पेड़ से टकराया और उसके बाद बड़े तालाब में टेंपों समेत जा डूबा। चूंकि टेंपो वाहन तालाब के घाट की सीढ़ियों से टकरा कर बेतरतीब ढंग से खड़ा था और चालक वकील खां की तलाश की जा रही थी। रात में ही हंसवर पुलिस ने तालाब से किसी तरह टेंपो को बाहर निकलवाया। सोमवार सुबह पुलिस ने तालाब में शव का पता लगाने के लिए जाल डलवाया। अंततः पुलिस को इसमें कामयाबी मिली और शव को बाहर निकलवाया गया। हंसवर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गांड़ी के अनियंत्रित होने से यह घटना हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि बसखारी निवासी पंकज गौड़ की गाड़ी मृतक वकील खां चलाता था। पंकज गौड़ का वकील ड्राइवर था। वाहन स्वामी के तरफ से चोरी की कोई तहरीर नहीं दी गई है। वकील की मौत होने के बाद वाहन स्वामी अपना बयान बदल रहा है।