अंबेडकरनगर। 19 मार्च, 2024
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर थाना बसखारी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें/सूचना फैलाने के मामले में एक आरोपी के विरुद्ध जबरन वसूली के लिए भय दिखाने का प्रयास करने और लोक सेवक व्यक्ति के साथ आपराधिक बल का प्रयोग करने व जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि कुलदीप त्रिपाठी रामनगर/बसखारी के कुलदीप त्रिपाठी ग्राम पंचायत सचिव हैं, जो मौजूदा समय में ग्राम कसदहां, पहाड़पुर, कौड़ाहीं, अमोला बुजुर्ग, रुस्तमपुर, तिघरा दाउदपुर, न्योरी, भोजपुर, बादशाहपुर, महमूदपुर समेत कई ग्राम पंचायतों का कार्यभार देख रहे हैं। न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम सचिव श्री त्रिपाठी ने यह आरोप लगाया है कि आलापुर थाना क्षेत्र के लखीमपुर निवासी हरिमोहन दूबे पुत्र जय कृष्ण दूबे जो अपने को कथित तौर पर पत्रकार के रूप में अपने को प्रचारित करता है। उनसे प्रति माह 10 हजार रुपए देने की मांग कर चुका है। यहां तक है कि मांग पूरी न होने पर सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर उनके ( ग्राम सचिव ) के विरुद्ध भ्रामक खबरें प्रसारित कर रहा है। पूर्व में पीड़ित ग्राम सचिव ने बसखारी थाने में और पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने सीजेएम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और संबंधित कोर्ट के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।