अंबेडकरनगर। 01 जनवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी
जिला मजिस्ट्रेट की पहल पर 7 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की कवायद पर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने गोबध में शामिल मोहम्मद रईस पुत्र जलालू निवासी मोहल्ला मीरानपुर कोतवाली अकबरपुर, मोबिन पुत्र रईस निवासी कवरा गहनी थाना सरायमीर जिला आजमगढ़, ,जिम्मी उर्फ मोहम्मद अहमद खान पुत्र स्व. सगीर खान निवासी जरही थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के खिलाफ गैंगस्टर में केस दर्ज किया है।
गैंगरेप के आरोपी गोलू, रौनक, अमन निषाद, शिवम निषाद ,विकास निषाद निवासी डीह भियांव के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट का चाबुक चलाया गया है। इन सभी आरोपियों के द्वारा समाज विरोधी कार्यों में संलिप्त होने के चलते गिरोह बंद होकर अपराध करने के मामले में जलालपुर कोतवाली में मुकदमा पहले से दर्ज है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, प्रभारी कोतवाल कुमार सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश के क्रम में 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।