लखनऊ/अंबेडकरनगर। 17 जुलाई, 2023
प्रसपा के प्रदेश महासचिव रहे अम्बेडकरनगर जिले के भियांव दरगाह निवासी यासिर हयात को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति व सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की कवायद पर अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. इक़बाल खां ने अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।
इसके पूर्व शिवपाल सिंह यादव ने यासिर हयात को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया । राष्ट्रीय सचिव बनने से लखनऊ से लेकर अम्बेडकरनगर तक तमाम पार्टी के पदाधिकारियों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। यासिर हयात ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ सभी वरिष्ठ नेताओं का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं और पार्टी को प्रदेश भर में मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करता रहूंगा।
