अंबेडकरनगर। 19 जुलाई, 2020
बसखारी ब्लाक के ग्राम दौलतपुर हाजलपट्टी में एक महिला की बेशकीमती बैनामाशुदा जमीन पर दबंगों की ओर से बार-बार खड़ी फसल को जोत लेने और जमीन की नवइयत बदलने की शिकायत को स्थानीय तहसील प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। टांडा एसडीएम/तहसीलदार के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा निशानदेही के तौर पर पत्थर भी लगवाए।
बसखारी निवासी निर्मला देवी पत्नी मोहनलाल ने सुखना देवी पत्नी जगन्नााथ निवासी दौलतपुर हाजलपट्टी से गाटा सं-879 में एक तिहाई भूमि जरिए बैनामा खरीदा था। इसी जमीन पर स्थानीय भू-माफिया निर्मला देवी की खड़ी फसल को अक्सर जोत लेते थे तथा जमीन की स्थिति बदलने का भी प्रयास करते रहे हैं। पीड़ित महिला निर्मला देवी की लिखित शिकायत पर एसडीएम टांडा/तहसीलदार ने निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह, कानूनगो अहमद हुसैन, लेखपााल आंचल सिंह समेत पहुंची राजस्व टीम ने टांडा कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान भूमि पर पत्थरों को लगाने के साथ ही पीड़ित महिला को कब्जा व दखल भी दिलाया गया।