अंबेडकरनगर। 20 जूलाई, 2020
थाना बसखारी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार मां, बेटा समेत अपहरण के दोनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होनेे पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, सोमवार को बालिका का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
13 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय बालिका अपने घर से सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए गई हुई थी। शाम पांच बजे छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची। इस मामले में पीड़ित पिता सरोज कुमार तिवारी ने राजेश उर्फ जंगू पुत्र राम अभिलाख व उसकी मां चंद्रावती पत्नी राम अभिलाख समेत दोनों आरोपियों निवासीगण थाना अलीगंज ग्राम लालापुर-यमरेजपुर के खिलाफ बहला-फुसला कर बालिका का अपहरण करने का केस दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस पर बालिका को सकुशल बरामद करने व आरोपियों को पकड़ने का दबाव था। बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीएन तिवारी ने बताया कि किछौछा चैकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह की अगुवाई में कांस्टेबल इफ्तेखार खां, अजय, शिवाकांत पांडेय, महिला आरक्षी माया यादव समेत उनकी हमराहियों की टीम ने लालापुर-यमरेजपुर में घेराबंदी करके घर से ही बालिका को बरामद कर लिया। मां व बेटा समेत दोनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को बरामद बालिका का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया है।