अंबेडकरनगर। 10 अक्तूबर, 2022
सपा के राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर किछौछा नगर पंचायत की लगातार 15 वर्षों तक चेयरमैन रहीं दुर्गावती यादव के किछौछा स्थित आवास पर सोमवार सुबह एक शोकसभा हुई।
संवेदना सभा में जलालपुर विधायक राकेश पांडेय, पूर्वचेयरमैन पति व वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, मो. उस्मान अंसारी, मो. वसीम खां, एडवोकेट अब्दुल रसीद, मोहसिन सिद्दीकी, अब्दुल फहद, राजेश गुप्ता समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा व मृतक की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना की। संवेदना सभा के बाद जलालपुर विधायक राकेश पांडेय के साथ वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, पूर्व चेयरमैन किछौछा दुर्गावती यादव समेत अन्य पार्टी नेता इटावा के सैफई में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। खास बात यह है कि सपा के अस्तित्व में आने के बाद से मुलायम सिंह यादव किछौछा चेयरमैन पति चंद्रभान यादव को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे। नेता जी और चंद्रभान यादव के बीच बहुत ही मधुर व मजबूत संबंध रहे हैं।