अंबेडकरनगर। 14 अप्रैल, 2023
रिपोर्ट जावेद सिद्दीकी एडवोकेट
एनटीपीसी टांडा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा अग्नि सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी टांडा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विष्णु चरण पलेई ने सहभागिता की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता लाना है। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अग्नि सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण हेतु प्रदर्शन किए जाएंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर परियोजना प्रमुख पलेई ने अग्नि सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई एवं अग्नि सुरक्षा पर गहन चर्चा भी की।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी.एल. नरसिम्हा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) रजनीश खेतान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र राजपूत निरक्षक/कार्य राजीव कुमार और प्रवीण कुमार एवं अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा परियोजना के कर्मचारीगण और अधिकारीगण ने भी प्रतिभाग किया।