अंबेडकरनगर। 07 जुलाई, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के पांच फीडरों से बसखारी कस्बा समेत दर्जनों ग्रामसभाओं में रविवार शाम छह बजे तक करीब 26 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके नतीजतन आम लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशनियों का सामना करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक विद्युत महकमा ने दावा किया कि रविवार देर शाम तक सभी फीडरों से पुनः आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।
तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कारण सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के हसंवर फीडर, नसीरपुर फीडर, शुक्लबाजार, बसखारी टाउन, नई बस्ती ( दरगाह ) समेत सभी पांच फीडरों से शनिवार शाम 4 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक यानी करीब 26 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली गुल होने का प्रमुख कारण सब स्टेशन के मोतिगरपुर और चिंतौरा के पास तथा अन्य स्थानों पर विद्युत खंभों पर कई पेड़ उखड़ कर गिरने व कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ कर जमीन पर गिरना बताया जा रहा है। रविवार दोपहर से शाम छह बजे के बीच दो बार आपूर्ति शुरू कराने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली।
खास बात यह है कि सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत दर्जनों गांवों में करीब 26 घंटे तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई मुन्ना यादव ने दावा किया कि अमित कुमार चतुर्वेदी, दिनेश, अरुण कुमार समेत अन्य कर्मचारियों को जगह-जगह जो भी फाल्ट हैं उसे सुधारने के लिए लगाया गया है। सभी पांच फीडरों से दर्जनों गांवों में रविवार देर शाम तक विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। यदि सप्लाई शुरू करते ही कोई बड़ी समस्या आयी तो दिक्कतें हो सकती हैं।