अंबेडकरनगर। 14 मई, 2024
बसखारी थाना पुलिस ने बलात्कार, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोचा था। पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित बालिका का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है।
बताया जाता है कि बीती रात को ही बसखारी थाना क्षेत्र के मकोइया निवासी एक नाबालिक दलित बालिका के साथ इस आरोपी ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया था। बालिका के परिजनों की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने आरोपी राजन प्रजापति पुत्र मेवालाल प्रजापति निवासी मलिकपुर के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से इस कुकर्म के आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। बसखारी थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे मसड़ा बाजार के पास से इस दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वयं उनके साथ उप निरीक्षक बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल सौरव यादव, कांस्टेबल कुशल पाल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि बलात्कार पीडित बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया गया है।