अंबेडकरनगर। 04 दिसंबर, 2023
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने पर भाजपा समर्थक मंच व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों ने बसखारी कस्बे में ढोल-नगाडों के साथ जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कराकर व गले मिल कर एक दूसरे को मुबारकबाद और बधाइयां दीं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद इरफान और भाजपा समर्थक मंच के संस्कृत व साहित्यकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमैल अहमद के संयुक्त पहल पर तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में हुई ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद इरफान और भाजपा समर्थक मंच के संस्कृत व साहित्यकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमैल अहमद ने एक संयुक्त बयान में तीन राज्यों में जिस तरह से भाजपा को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। ठीक इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा जीत का झंडा फहराएगी। जीत का जश्न मनाने वालों में भाजपा समर्थक मंच ( संस्कृत व साहित्य मोर्चा ) के प्रदेश अध्यक्ष हकीम इरफान, अयोध्या मंडल के सहसंयोजक सुल्तान भाई, अयोध्या संयोजक काजी रहमतुल्लाह, सुधाकर द्विवेदी, राजेश मिश्रा, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद हारिस खान समेत अन्य पार्टी नेता शामिल रहे।