अंबेडकरनगर। 13 अक्तूबर, 2023
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में पवित्र तालाब के तट पर एक दीवार निर्माण के संबंध में एक व्यक्ति के तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार तथ्यहीन, भ्रामक व विवादित पोस्ट डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके नतीजतन सज्जादानशीन व मुतवल्ली ने काफी नाराजगी का इजहार किया है और राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, डीएम व एसपी समेत आला अहलकारों से विवादित पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है।
खास बात यह है कि किछौछा दरगाह में पवित्र तालाब के तट पर एक क्षतिग्रस्त दीवार थी जिसे सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ के मार्ग दर्शन में दरगाह की व्यवस्था देखने वाली कमेटी इंतेजामिया कमेटी की देखरेख में इसी वर्ष जून व जुलाई माह में पुनर्निमाण का कार्य कराया गया था। 80 प्रतिशत काम हो चुका था लेकिन भारी बारिश के चलते शेष 20 फीसदी काम पूर्ण न हो सका था। क्योंकि निर्माणाधीन दीवार के पीलर वर्तमान में पानी में डूबे हुए हैं। लेकिन 2 अक्तूबर को अमन हसन नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाल दिया कि दीवार गिरे हुए ढाई साल बीत चुका है लेकिन इंतेजामिया कमेटी ने कोई मरम्मत/निर्माण कार्य नहीं कराया है। इसके बाद भी इस व्यक्ति के तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर कई विवादित व तथ्यहीन पोस्ट डाला जाता रहा है। सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने सूबे के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी समेत अन्य अहलकारों को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में यह अवगत कराया है कि इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फर्जी व झूठी पोस्ट डाल कर पवित्र धार्मिक स्थल ( दरगाह ) व इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों को बदनाम किया है। उन्होंने मांग की है कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति व उसके मेली मददगार के खिलाफ जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाए। उधर, इन शिकायतों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को जांच करके आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।