अंबेडकरनगर। 22 जून, 2022
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में गुरुवार व शुक्रवार को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 635वें सालाना गुस्ल मुबारक का आयोजन होगा। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
गुरुवार ( 23 जून ) रात 9 बजे दरगाह के आस्ताने पर विशेष जलसा होगा। देश के नामचीन ओलमा व वक्तागण गुस्ल मुबारक के जलसे को संबोधित करेंगे। वहीं नातखां और शायर नातिया कलाम पेश करेंगे। जलसे का समापन शुक्रवार ( 24 जून ) भोर में करीब 4 बजे होगा। इसके उपरांत दरगाह के सज्जादानशीन खानवादए अशरफिया के चंद लोगों के साथ सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के रौजे मुबारक ( समाधि ) को 40 घड़ा गुलाब जल व केवड़ा जल से गुस्ल देंगे। खास बात यह है कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में हो रहे बवाल व हंगामे के कारण कई प्रांतों-शहरों से ट्रेन में सफर करके किछौछा दरगाह आने वाले जायरीनों पर खासा असर पड़ा है। कहने का मतलब काफी कम संख्या में जायरीन यहां पहुंच रहे हैं।