अंबेडकरनगर। 29 अगस्त, 2022 नौशाद खां अशरफी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सोमवार शाम को देश भर से आए फोकराओं ( भिक्षु ) के लिए दाखौल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दाखौल में दोनों सज्जादानशीनों ने सहभागिता की। इसी के साथ ही हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें वार्षिक उर्स उर्स का औपचारिक तौर पर समापन हो गया।
हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स में सबसे अच्छी व्यवस्था पुलिस विभाग की रही। उर्स मेले में बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या समेत गैर जनपदों से भारी संख्या में तथा अंबेडकरनगर के कई थाने की पुलिस फोर्स की व्यापक तैनाती रही। लगातार कई दिनों तक उर्स की रसूमात की अदायगी के दौरान पुलिस कर्मियों ने देश भर के जायरीनों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खूब मशक्कत किया । भारत के विभिन्न प्रांतों-शहरों से आए हुए अकीदतमंदों ने उम्दा सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी समेत अन्य पुलिस अहलकारों का शुक्रिया अदा किया है। वही, उर्स मेले के दौरान ठीक ढंग से बिजली की सुविधा मुहैया कराने में विद्युत विभाग नाकाम साबित हुआ है। खास बात यह है कि इस बार के उर्स में बिना कटौती के निर्बाध ढंग से 24 घंटे बिजली की सुविधा देश भर के जायरीनों को नहीं मिल पायी। बिल्कुल सामान्य तरीके से उर्स में बिजली की आपूर्ति की जाती रही। वह भी कई-कई घंटों की कटौती के साथ। पूरे उर्स मेला के दौरान खूब लो-वोल्टेज भी रहा। अक्सर 11 हजार की सप्लाई के तार भी टूट कर गिरते रहे हैं।