अंबेडकरनगर। 24 फरवरी, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
शबेबरात और होली त्यौहार के मद्देनजर बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा नगर व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह समेत दो स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक हुई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने किया।
एएसपी विशाल पांडेय ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समेत दोनों संप्रदाय के लोग त्यौहारों को मिल जुल कर खुशनुमा माहौल में मनाए। क्षेत्र के लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि कोई बाहरी व्यक्ति यहां का माहौल खराब न कर पाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने कहा कि किछौछा में बड़े पैमाने पर मोहर्रम का मेला होता है। यहां मोहर्रम और होली पर्व बहुत सौहार्दपूण वातावरण में मनाया जाता है। एएसपी और सीओ ने कहा कि आगे और भी पीस कमेटी की बैठकें नियमित अंतराल में होती रहेगी। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने कहा कि यदि कहीं पर गड़बड़ी की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत सीयूजी समेत अन्य नंबरों पर सूचना दी जाए।
किछौछा नगर में हुई बैठक में सभासद अमन गुप्ता, दस्तगीर अहमद, विनोद भारती, महेंद्र जायसवाल, प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल, रफत एजाज, शिवम गुप्ता, रईस खां, याकूब बाबा, रमेश कसौधन और किछौछा दरगाह में हुई बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष अजीज अशरफ, फैजान खां, सईद मुजाविर, संजय निषाद, सभासद मोनू निषाद, दिलीप, अजमल खान, राफे खां, सेराजुद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।