अंबेडकरनगर। 10 अक्तूबर, 2023
बसखारी ब्लाक मुख्यालय पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विनय मिश्र के संचालन में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सीडीओ अनुराग जैन, परियोजना निदेशक ( पीडी ), भाजपा जिला प्रतितिनिधि रुद्र प्रसाद उपाध्याय, किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्त, बसखारी ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष विजय मणि उपाध्याय समेत अन्य वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान तथा उनके योगदान पर विस्तार से रोशनी डाली।
बसखारी ब्लाक पर हुए कार्यक्रम में करीब 69 ग्राम पंचायत के प्रधान, बीडीसी, समूह की महिलाओं समेत लोगों ने भाग लिया। खास बात यह है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलायी। इस दौरान बसखारी थाना परिसर से अमृत कलश यात्रा भी निकाली गई। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष प्रधान संघ रामधनी गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, राजमणि उपाध्याय उर्फ बबलू, हर्ष मिश्रा, अंगद निषाद, नील कमल, बलराम, जगदीश यादव, प्रधान धर्मेंद्र कुमार, पंकज, रवींद्र यादव, रंजना, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।