अंबेडकरनगर। 08 अक्तूबर, 2023
दीवार गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर की बताई जा रही है।
रुकनपुर निवासी राम केवल के पुराने मकान को गिराने के लिए मजदूर काम कर रहे थे कि इसी बीच, रविवार शाम 4ः00 बजे के करीब एक दीवार भरभरा कर मजदूरो पर गिर गई। जिसमें दो मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को एंबुलेंस के द्वारा बसखारी सीएचसी पर लाया गया। जहां पर श्यामलाल पुत्र चेन्नई ( 60 वर्ष )निवासी जलालपुर की मौत हो गई। जबकि पतिराम को इलाज के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दिया। वहीं मौत की खबर सुनकर रोते बिलखते परिजन भी सीएचसी पर पहुंच गए। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का होने के चलते परिजन बसखारी सीएचसी पर अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए जलालपुर पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे। खबर लेकर जाने तक मौके पर जलालपुर पुलिस नहीं पहुंच पायी थी।