अंबेडकरनगर। 01 फरवरी, 2022
टांडा सीट से सपा के विधायक प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार सूबे के पूर्व दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के रौज-ए-मुबारक ( समाधि ) की जियारत की। उधर, बसखारी कस्बे में सपा प्रत्याशी श्री वर्मा का फूल-मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रदेश के पूर्व दुग्ध विकास मंत्री व टांडा से सपा के विधायक प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा पूर्व एमएलसी अतहर खां समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ किछौछा दरगाह में पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई, अकीदत के फूल गुलाब व खुश्बू के तौर पर इत्र पेश किया। दर्शन के उपरांत सै. अकील अशरफ ने राममूर्ति के सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांधी। किछौछा दरगाह में सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फैजान खां, जफर हयात अंसारी टांडा, रईस खां, मौलाना जिलानी, सईद मुजाविर, अरमान शाह, गुफरान खादिम, चुन्नू मियां, कफील अहमद, अशरफ अंसारी समेत अन्य लोगों ने सपा प्रत्याशी श्री वर्मा का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। उधर, मंगलवार शाम को बसखारी में अकबरपुर रोड पर सै. सोहेब अशरफ उर्फ एंजिल की अगुआई में राममूर्ति वर्मा का फूल-मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया। यहां स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता बृजेंद्र यादव, जंग बहादुर यादव, अली अशरफ, मेराज अहमद, फहद अशरफ, सभासद डब्ल्यू मौर्या, अहमद हुसैन खां उर्फ जंग बहादुर, कुमैल अहमद, एडवोकेट रामसागर यादव, अशरफ अंसारी, सहाबु, भोला समेत टांडा विस क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सपाई शामिल रहे।