अंबेडकरनगर। 11 अक्तूबर, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
क्षेत्र में रामलीला, पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप ( बसखारी ) दुर्गा पूजा महोत्सव समेत विविध कार्यक्रमों के आयोजन के मद्देनजर बसखारी थाने में बुधवार शाम को उपजिलाधिकारी टांडा सचिन यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से पूर्व इसकी सूचना बसखारी थाने को दी जाए। घाटों पर विसर्जन के दौरान पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे। अंधेरे में प्रतिमाओं का विसर्जन न किया जाए। एसडीएम ने बल देकर कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए जाएं। अग्निशमन यंत्र अथवा उपकरण भी लगाए जाएं। एसडीएम ने यह भी कहा कि विभिन्न समितियों के पदाधिकारी अपने-अपने लोगों की आई कार्ड जारी करें और इसकी सूचना थाने को दी जाए। ताकि पंडालों में आई कार्ड वाले व्यक्ति भी सुरक्षा में लगे रहें। इसके अलावा पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बसखारी थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर महिला पुलिस हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्त ने त्योहारों के दौरान पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। महंत दिनेश गिरी ने कहा कि 12 रबीउल अव्वल पर बसखारी कस्बे में सै. फैजान अहमद चांद मियां व खलीक अशरफ की अगुआई में डीजे का प्रयोग नहीं किया गया। बल्कि फिजूल खर्ची के बजाए 17 हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जो काफी सराहनीय कार्य है। ठीक इसी तरह से विभिन्न पूजा समितियों को चाहिए कि डीजे पर 60 हजार रकम तक खर्च करने के बजाए सामाजिक कार्यों में यह पैसा लगाएं। पीस कमेटी की बैठक में रामकुमार गुप्त, समाज सेवी सत्यम सिंघल, किछौछा रामलीला समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार कसौधन, साहिल सोनी, उपसंरक्षक सर्वजीत जायसवाल, शायर कुमेल अहमद, सैयद खलिक अशरफ समेत विभिन्न पूजा समितियों के लोग व इलाकाई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।