अंबेडकरनगर। 06 जनवरी, 2021
देश-विदेश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किछौछा दरगाह के आस्ताने पर रखे हुए चंदे का बाॅक्स तोड़ने से उत्पन्न विवाद ठंडे बस्ते में चला गया है। इस मामले को लेकर बसखारी थाने में बुधवार को बैठक हुई। चल रही बैठक के दौरान ही ताला तोड़ने वाले पक्ष के आफताब के तरफ से पुलिस को एक पत्र सौंपा गया है। बसखारी पुलिस को दिए लिखित पत्र में आफताब ने अपनी गलती माना है और भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने का आश्वासन दिया है।
तीन व चार जनवरी की मध्य रात्रि में एक पक्ष के लोगों ने एक साथ मिलकर व संगठित होकर आस्ताने पर रखे हुए चंदे का बाॅक्स तोड़ दिया था एवं उसमें रखे 13 हजार नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया था। जिसके नतीजतन पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के अधिवक्ता निजाम अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू व अन्य के तरफ से एक तहरीर बसखारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस को दिए तहरीर में बाॅक्स तोड़े के आरोपी आफताब पुत्र जैनुद्दीन, डा. माजिद पुत्र जकी, नजरू पुत्र तहव्वर, खालीद पुत्र बदरू सभी निवासीगण दरगाह और सेराज अशरफ पुत्र इलियास अशरफ निवासी बसखारी समेत पांच नामजद व 4 अज्ञात समेत 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। इस पर बसखारी एसओ श्रीनिवास पांडेय ने बुधवार को थाने में दोनों पक्षों को बुलाया और उभय पक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान ताला तोड़ने के आरोपी आफताब पुत्र जैनुद्दीन निवासी दरगाह रसूलपुर ने थानाध्यक्ष बसखारी के नाम एक पत्र सौंपा। पत्र में उसने यह उल्लेख किया कि सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ के कहने पर ही वह चंदे के बाॅक्स का ताला तोड़ने के लिए गया हुआ था।