अंबेडकरनगर। 22 सितंबर 2020
हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज किछौछा में कैंप किए पीएसी की जी-कंपनी, 20वीं बटालियन आजमगढ़ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे के बाहर खिड़की से लटकता हुआ मिला। एसपी ने घटना स्थल का दौरा किया व उनकेे निर्देश पर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।
पिछले कुछ समय से हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज में पीएसी की यह कंपनी तैनात है। कालेज के कई कमरों मे पीएसी के जवान प्रवास किए रहते है। मंगलवार भोर में कालेज के एक कमरे के बरामदे वाली खिड़की से पीएसी के जवान का शव लटकता हुआ मिला। सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह व पीएसी उपसेना नायक धन्ड़जय शुक्ल व बसखारी थाना प्रभारी पीएन तिवारी की मौजूदगी में खिड़की के फंदे से लटकी हुई पीएसी जवान की लाश उतारकर फर्स पर रखी गई। इसके उपरान्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए और आवश्यक जानकारी हासिल की। एसपी ने बताया कि मृतक पीएसी का जवान रामानंद राम ( 56 वर्ष ) पुत्र स्व. जयमंगल राम मऊ जनपद के थाना गोहना मुहम्मदाबाद ग्राम कोठिया-मदौड़ का निवासी था। प्रथम दृष्टतया संभवतः यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। लेकिन जांच पड़ताल की जा रही है। अंतिम रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक जवान पर दो साल पहले पैरालाइसिस का अटैक भी हुआ था। जिसमें जवान की एक आंख पर काफी असर भी पड़ा था। संभवतः पैरालाइसिस की बीमारी के कारण ही जवान डिप्रेशन में रहता था। उन्होंने ने बताया कि अन्य संभावित कारणों पर भी जांच पड़ताल जारी है। यह पूछे जाने पर कि कालेज परिसर मे पीएसी कैंप में रात्रि पहरे पर जिस पीएसी कर्मी की ड्यूटी लगाई गयी थी, क्या उनसे पूछताछ की गई। इस पर उनका कहना था कि हर संभावित एंगल पर जांच जारी है।