अंबेडकरनगर। 07 अक्टूबर, 2020
प्रशासनिक अहलकारों ने सोमवार देर शाम को प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह का दौरा किया। इस मौके पर अहलकारों ने दरगाह के आस्ताने पर जायरीनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगी बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया व अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया।
अनलाक-पांच मे शर्तों के आधार पर नियमों मे ढील के मद्देनजर पिछले कुछ समय से यह मांग उठ रही थी कि किछौछा दरगाह शरीफ को जायरीनों के दर्शन के लिए खोल दिया जाए। पिछले कई दिनों से दरगाह से जुड़े लोग प्रशासनिक अधिकारियों के आगमन का इंतजार कर रहे थे। प्रायः हर रोज यह चर्चा रहती थी कि अब किछौछा दरगाह को खोल दिया जाएगा। इसी क्रम मे सोमवार देर शाम में एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक व सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह किछौछा दरगाह पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिए। इन दोनों अधिकारियों ने कुछ और स्थानों पर बैरिकेटिंग लगाने का सुझाव दिया। लेेकिन दर्शन के लिए दरगाह खोलने के बावत स्पष्ट रूप से कुछ नही कहा। बुद्धवार व गुरुवार को दो दिवसीय चेहल्लुम है। ऐसा माना जा रहा कि चेहल्लुम के बाद शुक्रवार अथवा शनिवार कोे दरगाह खोल दिया जाएगा।
एसडीएम सीओ के आगमन के दौरान सै. फैजान अहमद चांद, पीरजादगान कमेटी उपाध्यक्ष आले मुस्फतफा छोटे बाबू, खादिम कमेटी के अध्यक्ष मौलाना कासिम, लल्लू खादिम, फिरोज अहमद सिद्दीकी, सेराज अशरफ, गुड्डू मियां, मेराजुद्दीन किछौछवी, मिन्हाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।