अंबेडकरनगर। 21 अप्रैल, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दुर्गावती देवी पत्नी चन्द्रभान यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके पूर्व दुर्गावती देवी के किछौछा नगर स्थित आवास पर समाजवादी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। अकबरपुर से विधायक और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, जलालपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश पांडेय, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, भीम निषाद, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, पूर्व विधायक टांडा के पुत्र मुसाब अजीम ने मुख्य रूप से सहभागिता की।
टांडा विधानसभा क्षेत्र के निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि दुर्गावती देवी किछौछा की जनता के लिए नया नाम नही है। दुर्गावती देवी लगातार तीन बार किछौछा की चेयरमैन रही हैं। दुर्गावती देवी के कार्यकाल के दौरान किछौछा नगर पंचायत जिस विकास की ऊंचाइयों को छुआ है उसको भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व मंत्री ने किछौछा की जनता से अपील की दुर्गावती देवी को भारी बहुमतों से जिता कर नगर पंचायत के अवरुद्ध विकास को गति प्रदान करें।
मौलाना कासिम, पूर्व उप चेयरमैन मो. उस्मान अंसारी, फिरोज अहमद सिद्दीकी, बृजेंद्र यादव, संदीप यादव, शुभम सोनी बंटी समेत अन्य लोगों ने सपा चेयरमैन प्रत्याशी दुर्गावती देवी का माल्यार्पण करके स्वागत किया।