अंबेडकरनगर। 01 मई, 2021
सांप्रदायिक सौहार्द मंडल बसखारी के सदस्य व प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सुजात अली खां ( 52 वर्ष ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार सुबह बसखारी स्थित आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके असमय निधन से बसखारी के लोग काफी सदमे में हैं और गमजदा भी।
पिछले एक सप्ताह से वो काफी बीमार चल रहे और ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की चपेट में भी थे। बसखारी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर में स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मुफ्ती रियाज साहब ने उनकी जनाजे की नमाज पढ़ाई। खास बात यह है कि सांप्रदायिक सौहार्द मंडल बसखारी के सदस्य व एक ट्रस्ट के संरक्षक सुजात अली खां सर्वधर्म सामूहिक विवाह कराने से लेकर गरीब लोगों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने के लिए जाने जाते रहे हैं। सै. फैजान अहमद चांद का कहना है कि उनकी असमय मौत से बसखारी कस्बे को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी अब भरपायी हो पाना मुश्किल है। उनके अंतिम संस्कार में खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, कैलाश यादव, सभासद दस्तगीर अहमद, फैजान खां, डा. एचयू खान, डा. शोएब अख्तर, शरद यादव समेत अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे। उधर, किछौछा हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल की पत्नी रंजना देवी ( 52 वर्ष ) और किछौछा नगर पंचायत के अशरफनगर वार्ड की 45 वर्षीय महिला मीना देवी समेत दो महिलाओं की मौत से किछौछा में भी शोक की लहर है।