अंबेडकरनगर। 18 फरवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा दरगाह से अपहृत नाबालिग बालिका के मामले में भले ही बसखारी पुलिस ने करीब 17 दिन बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया हो लेकिन आरोपी को दरगाह की गलियों में बेखौफ घूमते देखा जा सकता है।
मऊ जिले की नाबालिग बालिका को दरगाह निवासी शातिर युवक मो कैश पुत्र मो. ताहिर ने बहला फुसलाकर कर 30 जनवरी को अपहरण कर लिया था। दरगाह इलाके में लगे एक सीसी टीवी के फुटेज में एक ई-रिक्शा के जरिए बालिका को बैठा कर बाहर ले जाने का दृश्य दिखाई पड़ रहा है। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ने जब नाबालिग बालिका को ले जा रहे ई रिक्शा के बारे में पड़ताल शुरू किया तो हैरान करने वाला तथ्य प्रकाश में आया है। जिस ई-रिक्शा में बिठा कर नाबालिग बालिका को बाहर भेजा जा रहा है। दरअसल, उसके आगे और पीछे कोई भी नंबर प्लेट नही है। दरगाह किछौछा क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग एक हजार की संख्या में ई-रिक्शा का संचालन होता है। हिन्दुस्तान की पड़ताल में यह तथ्य भी सामने आया है कि करीब 100 से अधिक ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं, ऐसे ई-रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य वैध कागजात तक नहीं है। लेकिन परिवहन विभाग या स्थानीय पुलिस ने कभी इस पर ध्यान नही दिया।
नाबालिग बालिका के अपहरण में बिना नंबर के ई-रिक्शा के इस्तेमाल से इस बात का संकेत है कि दरगाह इलाके में कहीं सुनियोजित तरीके से इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नही दिया जा रहा है क्योंकि बिना नम्बर के किसी वाहन का पता लगाना काफी मुश्किल और चुनौतियों भरा काम है।