अंबेडकरनगर। 29 नवंबर, 2024
सगी भाभी की गला दबा कर हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी देवर को बसखारी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है। इस हत्याकांड का आरोपी पति पहले ही जेल जा चुका है जबकि एक अन्य आरोपी देवर अभी फरार चल रहा है।
इसी दो नवंबर को विवाहिता निशा पुत्री स्व. सम्पत निषाद निवासी ग्राम सेनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ की बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित ससुराल कौड़ाही में गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक विवाहिता की मां बसंती देवी की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने पति श्रवण निषाद व देवर क्रमशः सूरज और धीरज पुत्रगण हरिश्चन्द्र निषाद निवासीगण कौड़ाही के खिलाफ दहेज हत्या और दहेज निषेध अधिनियम समेत अन्य संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस आरोपी पति श्रवण को तत्काल ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को आरोपी देवर सूरज निषाद ( 19 वर्ष ) पुत्र हरिश्चन्द्र निषाद को बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने एसआई आलोक शुक्ला, कांस्टेबल अजय कुमार वर्मा व अजीत यादव समेत मय हमराही टीम ने कौड़ाही बाजार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।