अंबेडकरनगर। 07 सितंबर, 2022
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में आपराधिक मामलों में वंचित तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना की जानी है। जिस हेतु, चीफलीगल एड डिफेंस काउंसिल,-01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल,-01 पद, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल,-02 पद, का चयन किया जाना है। उपरोक्त के सम्बन्ध में दिनांक 05.09.2022 तक आवेदन मांगे गये थे। जनपद न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार उपरोक्त पदों पर आवेदन की तिथि को पुनः बढ़ाते हुये दिनांक 14.09.2022 तक कर दिया गया है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि अब दिनांक 14 सितम्बर 2022 शाम 05ः00 तक है। आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के अतिरिक्त जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते है।