अंबेडकरनगर। 25 जून, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में दो पोखरों/तालाब के सौंदर्यीकरण की आस जगी है। निकाय किछौछा प्रशासन ने इसके लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की टीम के जरिए पोखरों/तालाबों की पहले पैमाइश की जाएगी। इसके बाद कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। शासन से धन अवमुक्त होते ही इन पोखरों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
किछौछा नगर में यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के सामने एक पुराना पोखरा है। पोखरे के कई छोर पर घाट पक्के बने हुए हैं। हालांकि मौजूदा समय में पोखरा में पानी काफी कम है। नगर की घनी आबादी में होने के कारण इस पोखरे का काफी महत्व है। शादी-विवाह से लेकर छठ पूजा समेत अन्य कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोग इस पोखरे का लाभ उठाते हैं। लेकिन रखरखाव, जल की कमी की वजह से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीक इसी तरह बसखारी सब्जी मंडी के पास एक और पोखरा भी है। इस पोखरे में भी पानी बहुत कम है। पोखरे में गंदगी भी बहुत ज्यादा है। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द राजस्व विभाग की टीमों से इन दो तालाब/पोखरे की पैमाइश करायी जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग को किछौछा नगर पंचायत प्रशासन से शीघ्र ही पत्र भेजा जाएगा। पैमाइश के बाद कार्ययोजना तैयार करा कर धन की स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। शासन से धन मिलते ही इन दोनों पोखरों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।