अंबेडकरनगर। 12 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें सालाना उर्स के प्रथम दिन रविवार शाम को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. शाह मोइनुद्दीन अशरफ खिरका मुबारक पहन कर उर्स की रसूमात अदायगी करेंगे। इस मौके पर वे उर्स में आए हुए अकीदतमंदों/दर्शनार्थियों, मुल्क की खुशहाली व विश्व शांति के लिए दुआएं करेंगे।
शहीदे राहे मदीना पिता पूर्व सज्जादानशीन सै. शाह अनवार अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां के वर्ष 2003 में हुए निधन के पश्चात् उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सज्जादानशीन सै. शाह मोइनुद्दीन अशरफ प्रत्येक वर्ष 25 मोहर्रम को खिरका मुबारक पहन कर उर्स की रस्म की अदायगी लगातार करते चले आ रहे हैं। पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सै. आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि प्रातः 10 बजे आस्ताने पर तहफ्फुजे नामूसे रिसालत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ शिरकत करेंगे। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का जुलूस रविवार शाम को 4 बजे खानकाह हुसैनिया अशरफिया से अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन और फोकराओं के साथ आस्ताने के लिए रवाना होगा। इस मौके पर सज्जादानशीन आस्ताने पर संदलपोशी, गुलपोशी व रस्म-ए-गागर अदा करेंगे। रविवार रात में महफिल-ए-समा (विशेष फकीरी कौव्वाली) में भी वे शिरकत करेंगे।