अंबेडकरनगर। 11 अगस्त, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में शुक्रवार को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें वाषिर्क उर्स की शुरुआत हो गई। नगाड़ों की धुन के बीच मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी ने फीता काट कर उर्स का आगाज किया। सालाना उर्स के शुभारंभ के दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की झलक दिखी।
विशिष्ट अतिथि क्रमशः बसखारी ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता के साथ पहुंचे चीफ गेस्ट भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी ने ऐतिहासिक मलंग गेट पर उर्स मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी और इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ की अगुआई में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी समेत सभी विशिष्ट अतिथियों का फूल व मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उर्स मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथ भाजपा जिलाध्यक्ष समेत सभी अतिथियों ने इंतेजामिया कमेटी कार्यालय पर पहुंच कर सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ से मुलाकात की। खास बात यह है कि ऐतिहासिक मलंग गेट के पास उद्घाटन के दौरान रमजान डंकेदार की अगआई में फोकराओं ने नगाड़ा बजाया। इसके पूर्व मलंग गेट पर झंडारोहण ( परचम कुशाई ) भी किया गया। उर्स मेले के उद्घाटन में सेराज अशरफ, गुड्डू मियां, अनवर शाह, आलम शाह, शरद यादव, शायर कुमैल अहमद समेत अन्य लोग मोजूद रहे।