अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2025
गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के मदरसों में यौम-ए-जम्हूरिया ( गणतंत्र दिवस ) का जश्न बड़े पैमाने पर मनाया गया। बसखारी कस्बे में प्रसि़द्ध शिक्षण संस्था जामिया बीवी सुल्तां खातून लिल बनात में प्रबंधक मौलाना सै. अनीस अशरफ अशरफीउल जिलानी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
इसके उपरांत उक्त शिक्षण संस्था के प्राइमरी से कक्षा 10 और एदादिया से लेकर फजीलत की करीब 1400 नकाब पहनी छात्राओं ने एक विशाल रैली निकाली। एक खास लिबास और परदे में छात्राओं की गणतंत्र दिवस की रैली काफी आकर्षण का केंद्र रही। रैली में छात्राएं कौमी तराना गाते हुए और नारा लगाते हुए चल रही थीं। रैली में समाजसेवी सै. अजीज अशरफ, अब्दुर्रहीम, मो. रियाज, अब्दुल मुस्तफा समेत अन्य शामिल रहे। उधर, किछौछा दरगाह के मदरसा अशरफ सिमना में प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और यौम-ए-जम्हूरिया का जश्न मनाया गया।
