अंबेडकरनगर। 26 फरवरी, 2025
जिले के बसखारी-जलालपुर रोड पर घुरहूपुर के पास स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था ग्रीन लैंड चिल्ड्रेन एकेडमी में समारोहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रबंधक जोहेब खान के संयोजन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी कासिम खान ने की व सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित अध्यापक मो. असलन खान ने संचालन किया।
वार्षिकोत्सव समारोह को मो. असलन खान, अध्यापक शुभम वर्मा, अनामिका मिश्रा, हिबा मलिक समेत अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। इस मौके पर नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के नन्हे मुन्हे बच्चों ने स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, कवि सम्मेलन व मुशायरा, कव्वाली, नाटक समेत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय प्रबंध समिति ने प्रबंधक सै. फैजान अहमद चांद, डा. शोएब, सुनील वर्मा, डा. अब्दुल सत्तार, प्रबंधक अमित कुमार सेठ, प्रबंधक मोहसिन खान, इब्राहिम खान, भुट्टो भाई, शाहिद खान, जाहिद खान, एडवोकेट दबीर शाह, पूर्व सभासद फैज खान समेत अन्य लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने पर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के तरफ से हसन खान, आकृति यादव, जैद खान, आराध्या, हुसेल अशरफ, विषाल निषाद समेत अन्य छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
