अंबेडकरनगर। 06 जुलाई, 2024
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में आठ दिनों तक चलने मोहर्रम के रात्रि जुलूस और बसखारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों-स्थानों पर मोहर्रम के ताजिया जुलूस के मद्देनजर बसखारी थाने में शनिवार प्रशासनिक अहलकारों ने संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने किया।
एडीएम श्री गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट पर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में प्रकाश में आयी हुई समस्याओं की जमीनी हकीकत जानने व परखने के लिए ही आज की बैठक रखी गई है। उन्होंने विद्युत विभाग पर बल देते हुए कहा कि जहां-जहां जर्जर व लटकती हुईं तारें हैं उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। जिन ग्राम सभाओं-स्थानों पर जो भी समस्याएं हैं लिखित रूप में उन्हें दी जाए। बसखारी समेत किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़कें बनेंगी और विकास कार्य होगा। काम न करने वाले लापरवाह कर्मी/स्टाफ के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।
एएसपी श्री पांडेय ने जानकारी दी कि किछौछा दरगाह में मोहर्रम जुलूस व उर्स मेला के दृष्टिगत देश भर से आने वाले लाखों जायरीनों की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में एक थाना व चार पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कमेटी व निकाय किछौछा से अपील की है कि मेले के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहनी चाहिए। यदि कोई खराबी है तो उसे समय से ठीक कर लिया जाए। एएसपी ने जानकारी दी कि मोहर्रम के जुलूस की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में खोया पाया कैंप, एक बहुउद्देशीय कंट्रोल रूम, छोटे व बड़े अग्नि शमन वाहन, एंबुलेंस समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया रहेंगी। पीस कमेटी की बैठक में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, जेई विद्युत मुन्ना यादव, सै. खलीक अशरफ, फैजान अहमद चांद, इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, यहिया अशरफ, लल्लू खादिम, रईस खां, रामकुमार गुप्ता, प्रधान आदित्य तिवारी, सुधीर त्रिपाठी, दिनेश गिरी, जहांगीर अशरफ गुड्डू मियां, ताजियादार एनाम हुसैन, अब्दुल रहीम कौड़ाही, इरफान शाह, आजम बेलापरसा, सरदार हुसैन अमेदा समेत अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।