अंबेडकरनगर। 28 अक्तूबर, 2021
जिले के जलालपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि कमर हयात आने वाले 2022 के चुनाव में जलालपुर सीट से विधायक पद का चुनाव लड़ेंगे। पूर्व बसपा विधायक प्रत्याशी रहे क़मर हयात ने गुरुवार को जलालपुर के एक मैरिज हाल में अपने सभी समर्थकों की बुलाई गई बैठक में इसका ऐलान भी कर दिया। कमर हयात के चुनाव लड़ने की घोषणा से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बुलाई गई बैठक में कमर हयात ने कहा कि एसेंबली इलेक्शन में बहुत ही सक्रियता और तैयारी के साथ वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में एक बड़ी रैली करके जिस दल से चुनाव लड़ना है, उसका खुलासा कर देंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में हूँ। जल्द ही इसकी जानकारी आप लोगो को रैली से पहले ही दे दी जायेगी। कमर हयात के चुनाव लड़ने की घोषणा से यह साफ हो गया कि यदि उन्हें राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय राजनैतिक दल का टिकट नहीं मिला तो जलालपुर विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण बिगड़ सकता है। अन्य प्रत्याशियों की राहें आसान नहीं होंगी। कमर हयात के द्वारा बुलाई गई बैठक में विजई सिंह, तबरेज प्रधान, फिरोज प्रधान, बदरे आलम, सैय्यद अली, महाबली सोनी, सुधीर्य पूर्व प्रधान, लल्लन सिद्दीकी, राम सिंगार गौतम, अशोक कुमार गौतम, पूर्णमासी यादव, मनीराम यादव पूर्व प्रधान, शौकत अली, मास्टर समीर, मो. दाऊद पूर्व प्रधान, मो.अकरम समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।