अंबेडकरनगर। 19 मार्च, 2021
किछौछा दरगाह में गलत तरीके से चंदा वसूले जाने को लेकर उपजे विवाद, मारपीट और बवाल होने के मद्देनजर बसखारी थाना पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद और दूसरे पक्ष के आठ नामजद व पांच अज्ञात समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, बलवा, आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक पक्ष के 9 और दूसरे पक्ष के 11 लोगों समेत दोनों पक्षों के 21 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान किया है।
सज्जादानशीन सै. मोहिनुद्दीन अशरफ की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, मौलाना सै. अनीस अशरफ, सै. अजीज अशरफ, सै. यहिया अशरफ, गुड्डू मियां समय पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, बलवा समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि पीरजागान इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के आफताब अहमद, डा. माजिद, नजरू, दबीर शाह, मुनीर शाह, कबीर शाह उर्फ भोलू, शेरू शाह पुत्र मोइन शाह, मेराजुद्दीन समेत आठ नामजद और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिए गए तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है लेकिन उसकी विवेचना अभी की जा रही है। ऐसी दशा में फिलहाल एक पक्ष के नौ और दूसरे पक्ष के 11 लोगों समेत 21 लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
फायरिंग की उड़ती रही अफवाह: किछौैछा दरगाह में पुरानी औैर नई कमेटी के बीच उपजे विवाद के मद्देनजर मारपीट होने पर कुछ पोर्टलों औैर सोशल मीडिया पर फायरिंग की खबर उड़ती रही। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय से यह पूछे जाने पर कि क्या वास्तव में फायरिंग हुई हैै और पुलिस को कोई खोखा बरामद हुआ है। इस पर उन्होंने फायरिंग का खंडन करते हुए कहा कि का पुलिस को कोेई खोखा नहीं मिला है।
आधे घंटे तक दरगाह का गेट बंद रहा: चंदा वसूलने के विवाद को लेकर सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने शुक्रवार सुबह किछौैछा दरगाह का कपाट बंद करवा दिया। करीब आधे घंटे तक नौचंदी मेले में आए हुए जायरीन मजार मुबारक की जियारत नहीं कर पाए। एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक और थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने मामले को शांत कराया। आस्ताने का मुख्य गेट खोला गया और जायरीनों ने जियारत करना शुरू किया।