अंबेडकरनगर । 17 मार्च, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के पांच फीडरों से 34 ग्रामसभाओं में रविवार को 12 घंटे तक बिजली गुल रही। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बिजली गुल रहने के दौरान ही 33/11 केवी उपकेंद्र पर गुणवत्तापरक एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए पुराने 11 केवी वीसीबी को हटा दिया गया और नए 11 केवी वीसीबी की स्थापना कर दी गई।
विद्युत महकमा के तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार और सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 34 ग्रामसभाओं में बिजली कटौती का लक्ष्य रखा गया था और दो दिनों के दौरान सब स्टेशन मकोइया में नए केवी वीसीबी लगाने की बात कही गई थी। लेकिन उपकेंद्र के जेई मुन्ना लाल यादव का प्रयास रंग लाया। उनके तरफ से कड़ी मशक्कत किए जाने पर दो दिनों के कार्य को एक दिन में ही युद्ध स्तर पर निपटा दिया गया।
सूरते हाल यह रहा कि रविवार प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक हसंवर और नसीरपुर समेत दो फीडरों से जुड़े सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी समेत 21 ग्रामसभाओं में विद्युत कटौती की गई। ठीक इसी तरह सोमवार के बदले रविवार को ही बसखारी, शुक्लबाजार एवं बरियावन समेत तीन फीडरों से जुड़े बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत 13 ग्रामसभाओं में बिजली गुल रही। जेई मुन्नालाल ने बताया कि रविवार को ही नए 11 केवी वीसीबी लगाने के बाद रात 9 बजे से पुन : बसखारी समेत 34 ग्राम सभाओं में बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण हो जाने पर अब सोमवार को बिजली की कोई कटौती नहीं की जाएगी।