अंबेडकरनगर। 07 मार्च, 2022
जिले के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित श्री बाबा कमला पंडित ब्रह्म देव एक ऐसा स्थान है जहां पर सभी धर्म मजहब, जाति के लोगों का अद्भुत समावेश होता है। यहां पर सभी धर्म के श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
अनंत संत श्री बाबा कमला पंडित देवस्थान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ। सप्ताह भर से जारी अखंड रामायण पाठ के अंतिम दिन आरती, हवन, पूर्णाहुति व भजन कीर्तन के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अंत में अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। इस दौरान श्री कमला पंडित देवस्थान मानव कल्याण समिति की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जयकारे के साथ करीब चार हजार श्रद्धालुओं व आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विविध कार्यक्रमों में महंत रामनयन दास महाराज, पुजारी राम शंकर, पुजारी श्याम सुंदर, पुजारी मुरली प्रसाद, रामजी पंडित, पंडित श्याम जी, विरेंद्र महराज, पंडित रविकुमार, कई साधू-संत, समिति के सभी पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे। कमला पंडित देवस्थान मानव कल्याण समिति की देखरेख में कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, जयंती श्रीकमला पंडित जन्मोत्सव, महाशिवरात्री, नवरात्र, कृष्ण जन्माष्टमी, श्रीश्री 1008 स्वामी श्री संतप्रसाद महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन हुआ करता है।