अंबेडकरनगर। 14 अक्तूबर, 2021
समाजवादी पार्टी से जुड़े युवा नेता व सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाले अयाज अहमद उर्फ गुल्लू को श्रद्धांजलि देने आए महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी की आंखें उस समय नम हो गई जब स्व. अयाज गुल्लू की बेटी अनाया फातमा बेटा, जोहान भाई, हाजी जावेद, हाजी परवेज व मोहम्मद नदीम परिजनों ने अयाज गुल्लू की याद में उन्हें स्मृति चिन्ह दिया। अबू आसिम आजमी ने इस अवसर पर कहा कि अयाज गुल्लू एक नेक इंसान थे ऐसे नेक इंसान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अबू आसिम आजमी यहां अयाज गुल्लू को श्रद्धांजलि देने आए थे। इस अवसर पर अयाज गुल्लू के घर के सामने उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। बुनकरों की भीड़ वाली इस सभा में उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को निशाना बनाया। महंगाई, किसान उत्पीड़न, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को घेरा। शहर इमाम मौलाना मुख्तार मंजरी की अध्यक्षता व सपा महासचिव मुजीब उर्फ सोनू के संचालन में हुई परिवर्तन यात्रा सभा के संबोधन में आसिम आजमी ने प्रदेश में अखिलेश की सरकार बनाने का उन्होंने आह््वान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व सांसद शंखलाल माझी, जंग बहादुर यादव, मुशीर आलम समेत सै. कसिम अशरफ, महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रघुनाथ यादव, इंजीनियर एजाज अंसारी व अन्य मौजूद रहे। सपा महाराष्ट्र अबू आसिम आज़मी देर रात पालिका अध्यक्ष नसीम रेहाना को श्रद्धांजलि देने उनके घर भी गए। उन्होंने सपा नेता इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी के कार्यालय का उद्घाटन भी अलीगंज में किया।