अंबेडकरनगर। 22 मई, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सोमवार को पूर्वांचल के गाजीपुर जनपद का तीन वर्षीय मासूम बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। बिछड़ने के कारण मासूम बच्चा का रो-रो कर बहुत बुरा हाल था। लेकिन किछौछा नगर पंचायत के ईओ ने इस मासूम बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आखिरकार ईओ ने नगर पंचायत कार्यालय में मासूम को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
प्रदेश के गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रिर बाजार निवासी राजेश कुमार गुप्ता अपनी पत्नी रीता व तीन वर्षीय मासूम देव को साथ लेकर दर्शन करने के लिए किछौछा दरगाह आए हुए थे। लेकिन दुर्भाग्यवश तीन साल का मासूम देव भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गया। देव का रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल था। इसकी सूचना ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह को मिली। ईओ श्री सिंह ने अपने निकाय के एक दर्जन कर्मियों को इस मासूम बच्चे के माता-पिता को ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी। कई घंटे के बाद सफलता मिली और ईओ ने इस मासूम को उसके माता-पिता को सौंप दिया।