अंबेडकरनगर। 25 जुलाई, 2023
वासदेव जायसवाल महाविद्यालय किछौछा की उमरापुर मीनापुर स्थित भूमि को जालसाजी, धोखाधड़ी करके बेचने के मामले में बसखारी पुलिस ने टांडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि वासदेव जायसवाल कॉलेज किछौछा की उमरापुर मीनापुर ग्राम सभा में गाटा संख्या 85, 106, 107 की भूमि विद्यालय के नाम दर्ज है। इस विद्यालय के संरक्षक/प्रबंधक सर्वजीत लाल जायसवाल हैं। आरोप है कि वासदेव राम हरी प्रसाद महाविद्यालय से जुड़े लोगों ने वासदेव जायसवाल कॉलेज किछौछा की उपरोक्त गाटा की भूमियों को जालसाजी, धोखाधड़ी करके संदीप कुमार जायसवाल पुत्र स्व. प्रमोद कुमार निवासी किछौछा ने राम सजीवन यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मंगुराडिला थाना जलालपुर और अखिल सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी यादव चौराहा थाना जलालपुर को विक्रय कर दिया। जालसाजी करके बेची गई जमीन में अंशु मिश्रा पुत्र त्रिवेणी मिश्रा ग्राम उस्मानपुर जलालपुर तथा राम प्रताप यादव पुत्र कोमल यादव निवासी लाभापार जलालपुर गवाह हैं। इस मामले में सर्वजीत लाल जायसवाल प्रबंधक वासदेव जायसवाल कालेज किछौछा की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने संदीप कुमार जायसवाल, राम सजीवन यादव, अखिल सोनी, अंशु मिश्रा, राम प्रताप यादव, सब रजिस्ट्रार टांडा कार्यालय समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।