अंबेडकरनगर। 25 जनवरी, 2025
हंसवर में अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट एपीएल सीजन टू का मुख्य अतिथि बसखारी निवासी व खानवादए अशरफिया के सदस्य सै. अजीज अशरफ उर्फ अजीज मियां ने औपचारिक रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। शनिवार को बस्ती जिले की छपरा व पटना ( बसखारी ब्लाक ) के बीच मैच खेला गया। पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 6 विकेट खोकर 58 रन बनाया। जवाब में बस्ती की छपरा ने तीन ओवरों में ही आसानी से यह मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी में 22 रन बनो व गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल करने पर प्रभात को मैन ऑफ दॅ मैच चुना गया। ढोल नगाड़ों की धुनों व आतिशबाजी के बीच भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान चीफ गेस्ट सै. अजीज अशरफ उर्फ अजीज मियां
उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष जैद अहमद अहमद पठान, उपाध्यक्ष तारिक खान भुट्टू, जावेद सिद्दीकी अन्ना, वसीम खान, मौलाना अनवर, फारूक जफर, मुगीस खान, समेत अन्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
