अंबेडकरनगर। 22 जुलाई, 2022
कागजात/दस्तावेज व अभिलेखों में फर्जी तरीके से हेराफेरी करके दूसरे के पिता का नाम दर्ज करा कर तथा उसी आधार पर पासपोर्ट और वोटरआईडी बनाना एक जालसाज को काफी महंगा पड़ा है। इस जालसाज के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला थाना जलालपुर के नगपुर ग्रामपंचायत का है। इस गांव के निवासी कासिम पुत्र यजदानी ने सीजेएम न्यायालय में वाद दाखिल किया कि तैय्यब पुत्र जुबेर अहमद निवासी नगपुर कूटरचित ढंग से अभिलेखों में उसके पिता का नाम अपने पिता के नाम के स्थान पर दर्ज कर धोखाधड़ी एवं कूटरचना करके छल से वोटर आईडी, ,आधार कार्ड, ,पासपोर्ट बनवा लिया। जिसके मद्देनजर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जलालपुर पुलिस को दिया । आदेश के क्रम में जलालपुर पुलिस ने तैय्यब पुत्र जुबेर अहमद निवासी नगपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर के खिलाफ धारा 419, ,420 आईपीसी के तहत मुकदमा किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच एसआई सैफुल्लाह खान कर रहे हैं।