अंबेडकरनगर। 28 जुलाई, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर शनिवार रात में नौहा-मसीहों की गूंज के बीच ऐतिहासिक बड़ी ताजिया को दफनाया जाएगा। इस मौके पर कस्बा बसखारी, किछौछा नगर समेत आसपास के दर्जनों छोटी-बड़ी ताजियों को भी सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इसके साथ ही आठ दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के रात्रि जुलूस का समापन भी हो जाएगा। दरगाह में ताजियों को दफनाने के कार्यक्रम में देश भर के करीब एक लाख अकीदतमंद शिरकत करेंगे।
इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ शनिवार शाम 05.30 बजे स्थानीय कर्बला पर बने चौक के पास ऐतिहासिक बड़ी ताजिया के पास दुआएं मांगेंगे। इसके बाद ताजिए का जुलूस सभी ताजियों के साथ दरगाह के लिए रवाना हो जाएगा। देर शाम को दरगाह के पवित्र तालाब नीर शरीफ के तट पर सभी ताजियों को दफनाया जाएगा। उधर, बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि किछौछा दरगाह में मोहर्रम के ताजिए के जुलूस के समापन के मद्देनजर पीएसी बल समेत पर्याप्त संख्या में फोर्स की उपलब्धता रहेगी। शांतिपूर्ण व असुविधारहित माहौल में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे।