अंबेडकरनगर। 08 नवंबर, 2024
किछौछा बाजार निवासी एक मुस्लिम युवक के तरफ से दूसरे संप्रदाय व उनके देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व विवादास्पद पोस्ट डालने से क्षेत्र में माहौल खराब हो गया। दूसरे पक्ष के लोग आरोपी युवक की अविलंब गिरफ्तारी व विधिक कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह स्थानीय बाजार की दुकानें बंद कराना शुरू कर दिया था। दबाव पड़ने पर बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संप्रदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व दूर संचार नेटवर्क के माध्यम से गलत तरीके से सामग्री फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है।
किछौछा बाजार निवासी युवक शोएब ( 19 वर्ष ) पुत्र शहाबुद्दीन उर्फ मटरू मनिहार ने करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया के एक्स/इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर दूसरे संप्रदाय व उनके देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक व विवादास्पद पोस्ट किया था। तत्काल सोशल मीडिया के संबंधित प्लेटफार्म के जरिए सायबर शिशिर नामक व्यक्ति ने आरोपी युवक के खिलाफ अंबेडकरनगर पुलिस को सूचित करते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण में अंबेडकरनगर पुलिस के तरफ से संबंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित करने की बात कही गई थी।
तब से यह मामला अधर में लटका हुआ था। गुरुवार रात में किछौछा चौकी इंचार्ज आरके रावत आरोपी युवक शोएब की तलाश में किछौछा बाजार स्थित उसके आवास पर पहुंच गए। घर पर आरोपी युवक के न मिलने पर पुलिस आरोपी युवक के बड़े भाई शादाब को बसखारी थाने पर लेकर चली आई। किछौछा चौकी इंचार्ज आरके रावत के दबिश डालते ही खास कर हिन्दू संप्रदाय के लोगों में यह बात सार्वजनिक हो गई कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को पुलिस धर दबोचने आयी थी।
आरोपी युवक शोएब किछौछा बाजार में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे चहलकदमी करते हुए देखा गया। जिसके नतीजतन दूसरे संप्रदाय के लोग काफी आक्रोशित हो गए। आरोपी युवक की अविलंब गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए। मुख्य बाजार में आक्रोशित भीड़ ने दुकानें बंद कराना शुरू किया।
देखते ही देखते सभी दुकानें बंद हो गईं और पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया। बहुसंख्यक समाज के लोगों की दुकानें गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंद रहीं तो अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर अपनी को दुकानें बंद कर दिया। इसके उपरांत आक्रोशित भीड़ बसखारी थाने में पहुंच आरोपी युवक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगी। आखिरकार बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने एसआई त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल गुफरान समेत मय हमराही के आरोपी युवक शोएब को किछौछा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट व बीएनएस की संबधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उसे जेल भेज दिया गया है। दोपहर दो बजे के बाद किछौछा बाजार की सभी दुकानें खुलने लगीं और स्थिति पूर्व की भांति सामान्य हो गई।
कक्षा 10 फेल है आरोपी युवक : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक शोएब की उम्र करीब 19 वर्ष है। कुछ वर्ष पहले उसने हाई स्कूल की परीक्षा हीरा लाल जायसवाल इंटर कालेज किछौछा से दिया था। लेकिन वह फेल हो गया। आरोपी युवक का परिवार बेहद गरीब है। पिता चूड़ी बेचने का काम करता है।