अंबेडकरनगर। 19 जनवरी, 2023 वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी की विशेष रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के बुनकर बाहुल्य नगर टांडा की निवासी डॉ प्रियंका चौरसिया ने आस्ट्रेलिया में वैज्ञानिक बनकर अपना नाम ही नहीं रोशन किया बल्कि वे आस्ट्रेलिया की जानी-मानी वैज्ञानिकों में से है। खास बात यह है कि विश्व के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों में ऑस्ट्रेलिया मोनाश यूनिवर्सिटी बायोमेडिसिन डिस्कवरी इंस्टिट्यूट भी मुख्य है। जहां विश्व के जाने-माने वैज्ञानिकों की टीम अपनी किस्मत आजमाती रहती है ।
अंबेडकरनगर के टांडा की लाडली बेटी डॉ प्रियंका इस यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने गई तो उसे भी महारत हासिल हो गई। टांडा की डॉ. प्रियंका ने वहा अपनी खास पहचान ही नहीं बना ली है, बल्कि अब वे विश्व की उन प्रतिष्ठित वैज्ञानिक में आती हैं जो बैक्टीरिया जलवायु पर रिसर्च कर रहें हैं। ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों की जो भी नई टीम बनाई जाती है। उसमें डॉ प्रियंका को जरूर शामिल किया जाता है।
बतातें चले कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई वैक्सीन की खोज में ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों की एक टीम गठित हुई उसमें डॉ प्रियंका को भारत से शामिल किया गया। डॉ. प्रियंका ने टीम के साथ इस पर काफी काम भी किया। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कोरोना का प्रकोप काफी कम है, लेकिन एक नए तरीके के बैक्टीरिया फ्लू इनफ्लुएंजा की महामारी वहां फैली हुई है, इसे कोरोना से भी भयंकर बीमारी ऑस्ट्रेलिया में मानी जाती है। इसके लक्षण कोरोना जैसे ही होते हैं। कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए जिस तरह से वैक्सीन लगाई जाती है वैसी ही दूसरी वैक्सीन फ्लू में भी दी जाती है।
जैसे क्षय रोग से निपटने के लिए टीकाकरण होता है वैसा टीकाकरण न तो अब तक कोराना के लिए शुरू हुआ और न ही इंनफुलेंजा अथवा फ्लू के लिए। डॉ प्रियंका ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों में भारत की अकेली वैज्ञानिक हैं जो उस टीम में शामिल है। जो टीम कोरोना के अलावा फ्लू रोग को काबू पाने के लिए टीकाकरण का आविष्कार करें।
कोरोना के नए वेरिएंट से भारत पूरी तरह से सुरक्षित : डा. प्रियंका
अंबेडकरनगर।
डॉ प्रियंका चंद दिनों के लिए अपने पैतृक निवास टांडा आईं तो वरष्ठि पत्रकार जावेद सिद्दीकी से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वायरस से भारत पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसकी प्रमुख वजह है कि भारत के लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने में कोई गुरेज नहीं किया।
सोशल डिस्टेंस, मास्क का इस्तेमाल भी जबरदस्त ढंग से भारत में किया गया और किया जा रहा है। वह बोलीं कि भारत कोरोना के नए वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि भारत इस पर काफी सतर्क है। विदेशों से आने वाले हर नागरिक पर भारत पूरी तरह से निगाह रखता है कि कहीं उनसे कोई वायरस तो नहीं फैल रहा है। भारत सरकार की यह पहल वाकई काबिले तारिफ है।