अंबेडकरनगर। 15 अप्रैल, 2022
गरीबो, शोषितों ,वंचितों के मसीहा आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक भारतीय संविधान के शिल्पी स्वतंत्र भारत के पहले विधि एवं न्याय मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती नगर में समारोह पूर्वक मनायी गयी।
कोविड महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से इसका आयोजन नहीं हो पाया था। नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर वार्ड से एक भव्य शोभायात्रा निकली इस शोभायात्रा में बाबा साहब जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओ को पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। पूरी शोभायात्रा के दौरान बाबा साहब अमर रहे के गगनचुम्बी नारे लगते रहे। शोभायात्रा में महिलाओं की भी भारी भीड़ रही महिलाओं ने गीतों के माध्यम से देश के लिए बाबा साहब तमाम योगदानों का प्रस्तुतिकरण किया। इस समारोह में सभासद महेंद्र जायसवाल, गुरुप्रसाद, याकूब अंसारी,राम सागर दलित,युवा नेता ओंकार गुप्ता, गुलाम रब्बानी ,चद्र भान गुप्ता,डॉ मिठाई लाल सहित हजारों की संख्या में भाग लिया। उधर, टांडा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकरन के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।